Category Archives: Uncategorized

आईना

कभी कभी आइना अच्छा नही लगता, सच दिखा देता ह ना जिंदगी का। अपनी कमियां साफ साफ दिखने लगती है। जितने मजबूत हम दुनिया को दिखाते है उतने है नही। खोखले रिश्तों के साथ खोखली जिंदगी जी रहे है। उसमें खुश रहना सीख लिया था हमने, अब ये सच अच्छा नही लगता।

ये आइना सारी चेहरे की सारी झुरिया दिखा रहा है। सारे सच सामने ला रहा, छुपे तो अच्छा था, वहम भरा एक सुकून था। कुछ उम्मीदें, कुछ अपेक्षा जो जिंदगी से की वो कभी पूरी नही हुई। कोई अपनी महत्वाकांक्षाओं को अपनी पहली पत्नी मान लेता है, फिर दूसरी आए तो इसका महत्व उतना नही होता। इंसान अपनी ही अपेक्षोंयो के बोज नीचे दब जाता है।

प्रकृति भी अपनी कमाल कैसे दिखा देती है ये परछाई क्यों बनाई, क्यों ये आइना बनाया गया? क्यों सच दिखाया?

You Cannot Control Things

You wish to fast forward life to the day when your story will be better. You allow your brain to take control of everything. You often live in the next moment where you plan everything, try to control the things that are not in your hands. You love the feeling of researching and executing a […]

You Cannot Control Things

Own Your Shit

Humour me for a moment… bring to mind an experience from your past where you felt you were wronged. Now, when you look at that experience, was there an action or lack of action made by you that contributed to this perceived wrongful doing? Perhaps you wanted to, but didn’t speak up and say, “I […]

Own Your Shit

7 years 

It’s been 7 years…

If somebody ask me why I have started writing these blogs..?

My answer would be, “I don’t know, may be I wanted to be heard. I was clueless at that time.” But today I can say this blog is among one of the best decisions of my life.

Thanks wordpress for giving me platform to express myself. This blog helped me to explore myself. During this journey of 7 years I became a different person or I can say a better person more forgiving, less judgemental.

अतिसक्रिय दिमाग

सुबह उठ कर बाहर बालकनी से झांकने का मजा अलग ही होता है। शांति का अनुभव होता है, प्राकृतिक सौंदर्य भी अपने चरम पर रहता है। खामोशी हमेशा तो बुरी नही होती है, चुप रह कर सुनने का भी तो अपना मजा है। जब दिमाग शांत होता है तो हम अपनी भावनाओं को और भी अच्छी तरह से महसूस करते है, क्योंकि ये दिमाग ही जो हर जगह लॉजिक ढूढता है। ये दिमाग ही है जो उम्मीदों का बोझ बढ़ा कर भावनाओं को कम कर देता है। इस दिमाग में ही अहम जन्म लेता है। तो इसकी हर बात पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।

कभी कभी दिमाग को भी आराम देना चाहिए। बिचारा वो भी कितना काम करे, थोड़ा उसे भी जिंदगी का आनंद मिले। उसकी हालत भी एक गृहिणी की तरह हो जाती होगी।

“Overworked and underpaid”

दिमाग को शांत रखने के बहुत से तरीके है ध्यान लगाना उनमें से एक है। मैं ये नही कहती यह हमेशा कारगर साबित होता है पर कोशिश तो हम कर ही सकते है। इस दिमाग को छोटी छोटी खुशियों की कीमत भी समझानी पड़ती है नही तो बड़ी खुशी की इंतजार में ये जीने की इच्छा ही ना खो दे। हम सब ही अपनी जिंदगी में कुछ बातों को लेकर परेशान रहते है। हर किसी को अपनी परेशानी बड़ी लगती है, पर शायद कभी कभी हमे परिस्थिति को लेकर अपना नजरिया बदलने की जरूरत होती है। मैं ऐसा कोशिश करने की कोशिश करती हूं कभी सफल होती हूं कभी नही।

सोच

हम सबकी सोच अलग अलग होती है। सोच अलग होना कोई बुरी बात नहीं है। वैसे मैं बता दू की मुझसे विपरीत सोच वाले लोगो का ना सिर्फ मैं आदर करती हूं बल्कि मुझे उनसे बात करना भी पसंद है, क्योंकि अगर हम खुले दिमाग से उनकी बात सुने तो इनसे कुछ सीख सकते है। सोचो अगर हम सब एक जैसा सोचने लगे तो जिंदगी कितनी नीरस हो जायेगी, जब तुम कुछ बोलोगे तो मैं कहूंगी हा और मैं कुछ बोलूंगी तो तुम कहोगे हा, तो बात करने में क्या मजा आयेगा।☺️

इसी बात पर मैं अपने जीवन का एक किस्सा बताती हूं। बात 2012 के दिवाली के आस पास की है। एक लड़की मेरे साथ रहा करती थी। ये लड़की बहुत साफ दिल की अच्छी लड़की है और मेरी अच्छी दोस्त थी, (अब हम अपनी अपनी जिंदगी में व्यस्त है तो कॉन्टैक्ट में नही है ) लेकिन उसकी और मेरी सोच में जमीन आसमान का अंतर था। वो एमबीए थी, काफी महत्वाकांक्षी थी और पैसों को काफी महत्व देती थी। वह काफी अमीर घर से भी थी। उसने कभी रसोई घर का मुंह तक नही देखा था। वैसे रसोई में तो मेरी माता ने भी नही जाने नही दिया था लेकिन मिडिल क्लास फैमिली में लड़कियों को थोड़ा बहुत खाना बनाना सिखा ही दिया जाता है। फिर घर के बाहर जब जाते है तो साथ के लोगो से और भी सीख लेते है। पर इस लड़की की सोच इस मामले में भी अलग थी, यह लड़की कुछ सीखना ही नही चाहती थी।

मैने एक दो बार समझाने की कोशिश की तो उसने कहा की, “यह मेरे बस की बात नहीं है और जरूरत भी क्या है। वैसे भी पैसे फेंको तो सब कुछ मिल जाता है। अच्छी बाई भी मिल जाती है और अगर वो ना हो तो बाहर रेस्तरां और लॉन्च होम तो होते ही है।”

मैने कहा की, “देखो तुम्हारी अपनी सोच है चूंकि तुम मेरी अच्छी दोस्त हो तो मैं ये तुमसे कह रही हू की लड़का हो या लड़की थोड़ा बहुत खाना बनाना और अपने काम करना आना चाहिए, कभी मुसीबत पड़ी तो काम आता है, मुझे मेरे घरवालों ने बचपन से यही सिखाया है।”

खैर उस लड़की ने अपने काम के लिए बाई लगाई, पर मैने नही क्योंकि मैं बाई के टाइम टेबल में बंधना नही चाहती थी।

उस दिवाली मैं अपने घर नही जा पाई। वो लड़की घर तो गई पर उसे भी जल्दी आना पड़ा। उसी समय किसी बड़े नेता की मृत्यु हो गई जिनका हम सब बहुत आदर करते आए है। इस वजह से शहर में कर्फ्यू लग गया। बाहर एक भी दुकान नही खुली थी, यहा तक की लोगो ने दो के लिए सब्जी दूध भी स्टोर कर लिए थे।

वह लड़की मेरे पास आई और कहने लगी, “वर्तिका, आज बाई नही आयेगी।

मैने कहा,” अच्छा, फिर अब”

उसने कहा, “बाहर ना कोई लंच होम खुले है ना कोई रेस्टोरेंट्स।

मैने कहा, “अच्छा”

उसने कहा,”तू मेरे लिए भी खाना बना देगी प्लीज।”

मुझे जोर से हंसी आ गई।

मैने कहा, “अरे पागल लड़की तुम नही भी बोलती तो भी मैं बनाती। पर तुम्हे समझ आया ना की मैं क्या कह रही थी। सोचो अगर मैं अगर मैं दिवाली पर घर चली जाती तो तुम क्या करती आज, तुम यहाँ किसी को ठीक से जानती भी नही हो। इतने पैसे है तुम्हारे पास कुछ काम आ रहे है क्या? चलो अब दोनो मिल कर कुछ बनाते है।”

हर चीज खरीदी नही जा सकती। किसी की भावनाएं, सच्चा आदर, किसी की कला, मां की ममता खरीदी नही जा सकती। कोई आया किसी बच्चे को मां का प्यार नही दे सकती और अगर देती है तो और भी बुरा है क्योंकि वह बच्चा फिर उस आया को अपनी मां समझेगा। मैं जब अपनी जिंदगी के एक बड़े फैसले में उलझी हुई थी तब एक किस्सा मैने सुना जो मुझे बहुत गहराई तक असर कर गया।

किस्सा यू था की एक आया के काम छोड़ के जाने के बाद, आया जिस बच्चे को संभालती थी उस बच्चे ने खाना बंद कर दिया, क्योंकि उससे उस आया के हाथ से ही खाने की आदत थी। बच्चा उस आया को ही अपनी मां समझाने लगा।फिर उस बच्चे के मां बाप ने दुगने पैसे दे कर उस आया को वापस बुलाया।

जब यह बात मैने अपनी माता को बताई तो वो हंसने लगी। उन्होंने कहा, “देखो बच्चे तो कच्ची मिट्टी के़े घड़े जैसे होते है जैसा आकार दोगी वैसे बन जायेंगे। उनके लिए तो जो उनके पास रहे, उनके हर काम करे वही उनकी मां, वो तो प्यार ही जानते है। बाकी दुनियादारी से उनका क्या लेना। वैसे भीे सिर्फ जन्म देने से कोई मां नही बनता, उनका पालन पोषण अच्छे से जो करे वो उनकी असली मां होती है।”

Abhi na jao chhod kar..

From past 2-3 days this song is stuck on my head. All the time playing on my mind. Strange thing is that I never saw the video of this song or heard this full song ever. Even I didn’t know the name of movie.

Thanks to Google. Now I know the details :

Movie name – Hum dono
Singer – Mohammad Rafi, Asha Bhosle
Music director – Jaidev

Lyrics –

Abhi na jao chhod kar ke dil abi bhara nahi
Abhi na jao chhod kar ke dil abi bhara nahi

Abhi abhi to aayi ho, abhi abhi to
Abhi abhi to aayi ho, bahar banke chhayi ho
Hawa zara mehak to le, nazar zara behak to le
Yeh shaam dhal to le zara
Yeh shaam dhal to le zara
Yeh dil sambhal to le zara
Main thodi deir jee to loon
Nashe ke ghoont pee to loon
Nashe ke ghoont pee to loon
Abhi to kuchh kaha nahi
Abhi to kuchh sun nahi
Abhi na jao chhod kar ke dil abi bhara nahi

Sitaare jhilmila uthe
Sitaare jhilmila uthe, charag jagmaga uthe
Bas ab na mujhko tokna
Bas ab na mujhko tokna
Na badhke raah rokna
Agar main ruk gayi abhi
To jaa na paaoongi kabhi
Yehi kahoge tum sada ke dil abhi nahi bhara
Jo khatm kisi jagah yeh aisa silsila nahi
Abhi nahi, abhi nahi, nahi nahi nahi nahi
Abhi na jao chhod kar ke dil abi bhara nahi

Adhoori aas, adhoori aas chhod ke
Adhoori pyas chhod ke ao roz yun hi jaaogi
To kis tarah nibhaaogi
Ke zindagi ki raah mein
Jawan dilon ki chaah mein kai makam aayenge
Jo humko aazmaayenge
Bura na maano baat ka, yeh pyar hai gila nahi
Haan yehi kahoge tum sada
Ke dil abhi nahi bhara
Haan dil abhi nahi bhara
Nahi nahi nahi nahi

World Book Day

The world book day celebrated every year on 23rd April. As per Wikipedia and other sites, this date of specifically selected because few great writers are either died or born on this date. Miguel de Cervantes, William Shakespeare, Inca Garcilaso de la Vega was died and Manuel Mejia Vallejo and Maurice Druon were born on this date. This day is celebrated to encourage people to read. Even few events are also conducted to spread awareness about benefit of reading.

The Bookish world fascinates me since childhood. I was one of those kids whose mother never scold them to study, in short a perfect “nerd”. My brother always hates me for this. But few years back, I stopped reading because of work pressure, although I have tried few other “new hobbies” but it didn’t work out, may be my motivation was not right. The professional issues that I was facing in combination with other problems leaded me to the depression. When I took sometime to think where things went wrong? answer came automatically I stopped doing things that I really care about like reading. I got the lesson, “Never stop doing things that make you happy. ”

I think picking up right book to read is must because if we are spending time and energy on right direction, the outcome will be fruitful. The things which we read or watch somewhere left mark on our memory so it’s necessary to provide quality content to our brain to process. Plus good books also broaden our perspective.